Tuesday, January 15, 2019

10 Lines About Cricket in Hindi

10 Lines On Cricket In Hindi

10 Lines About Cricket in Hindi


1. क्रिकेट बल्ले और गेंद से खेला जाने वाला खेल हैं।

2. इसकी शुरुआत 16 वीं शताब्दी में दक्षिण पूर्व इंग्लॅण्ड में हुयी थी।

3. अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता हैं।

4. क्रिकेट के कई प्रारूप है, इसका उच्चतम स्तर टेस्ट क्रिकेट हैं।

5. क्रिकेट पिच की लम्बाई 20 मीटर और चौड़ाई 3.05 मीटर होती हैं।

6. क्रिकेट की एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।

7. खेल के एक ओवर में 6 बार गेंद फेंका जाता हैं।

8. इस खेल को दो अम्पायर नियंत्रित करते हैं।

9. बल्लेबाज विकेट की सुरक्षा करते हुये रन बनाता है।

10. गेंदबाज गेंद फेंककर बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करता हैं।

Related Posts - 

10 Lines About Sports Day in Hindi 

10 Lines About Hockey in Hindi

10 Lines About Rose in Hindi 

10 Lines About lemon in Hindi

10 Lines About Major Dhyanchand in Hindi 


No comments:

Post a Comment