Friday, July 26, 2019

10 Lines About Cleanliness in Hindi


10 Lines About Cleanliness In Hindi


10 lines on cleanliness in hindi

1. स्वच्छता मनुष्य का एक आवश्यक गुण हैं।

2. यह विभिन्न प्रकार के बिमारियों को दूर भगाता हैं। 

3. स्वस्थ्य रहने के लिये सफाई पर ध्यान देना जरुरी हैं। 

4. हमें नियमित रूप से घर की सफाई करनी चाहिये। 

5. प्रतिदिन नहाना और साफ कपड़े पहनना चाहिये। 

6. वातावरण को स्वच्छ करने के लिये नदी, नाले की सफाई आवश्यक हैं।  

7. हमें कूड़ा - कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिये। 

8. खाने की वस्तुओं को हमेशा धोकर खाना चाहिये। 

9. स्वच्छता से ही हम प्रदूषण फैलने से रोक सकते हैं।

10. स्वच्छता के प्रति खुद लोगों को भी जागरूक करना चाहिये।


No comments:

Post a Comment