Saturday, August 10, 2019

10 Lines About Sandpiper Bird in Hindi


10 Lines About Sandpiper Bird in Hindi


1. टिटहरी (Sandpiper Bird in Hindi) माध्यम आकर के छोटे जलकर पक्षी होते हैं।  

2. टिटहरी ज्यादातर पानी के समीप तालाब, झील, खेतों के आसपास रहती हैं।

3. ये अपना घोंसला मिट्टी खोदकर या बालू से घिरे गड्ढों में बनाते हैं।

4. टिटहरी हवाई करतब करते समय तेज आवाज में ध्वनि उत्पन्न करती हैं।

5. इनकी आवाज को दूर तक सुना जा सकता हैं।

6. टिटहरी बरसात में मार्च से अगस्त के दौरान लगभग 2 से 4 अंडे देती हैं।

7. टिटहरी बाहरी आक्रमणों से बहुत सजग रहती हैं, खतरा भांपते ही ये तेज आवाज करना शुरू कर देती हैं।

8. ये शिकारी पर कभी कभी झपट्टा भी मरती हैं, अगर शिकारी दूर हो तो अपने घोंसलों के समीप गोल चक्कर लगाने लगती हैं।

9. टिटहरी आक्रमण के समय अपने चूजों से मरने का स्वांग करने का संकेत देती हैं।

10. टिटहरी कीड़े, मकोड़े, छोटे जंतु और पानी में उगने वाली बीज खाती हैं।

Related Posts -

10 Lines About Sunflower in Hindi

10 Lines About Hummingbird in Hindi

10 Lines About Flood in Hindi

10 Lines About Rajasthan in Hindi

10 Lines About Papaya Fruit in Hindi


No comments:

Post a Comment