Wednesday, August 7, 2019

10 Lines About Son River in Hindi

10 Lines About Son river in Hindi



1). सोने नदी (Son River) को 'सोनभद्र नद' के नाम से भी जानते हैं। 

2). यह नदी मध्यप्रदेश के अमरकंटक पहाड़ से निकलती हैं।

3). इस नदी के रेत पीले रंग के हैं, जो सोने की तरह चमकते हैं, इस कारण इस नदी का नाम सोन नदी हैं।

4). यह नदी अमरकंटक से लेकर गंगा नदी तक 781 किलोमीलर लम्बी हैं।

5). सोन नदी से बहुत अधिक मात्रा में बालु निकाला जाता हैं।

6). इस नदी पर सबसे प्रमुख बांध डेहरी बांध हैं। डेहरी बांध 1874 में बनाया गया था।

7). सोन नदी और गंगा नदी के संगम स्थल पर सोनपुर में एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला लगता हैं।

8). इस नदी पर तीन पुल हैं, पहला पुल लगभग 3 मील लंबा हैं, जो डेहरी-ऑन-सोन पर बना हुआ हैं।

9). दूसरा प्रमुख पुल आरा पटना के बीच में कोइलवर नामक स्थान पर हैं।

10). इस नदी का तीसरा मुख्य पुल ग्रेड ट्रंक रोड पर बनाया गया हैं। यह पुल सन् 1961 में बनाया गया था।

Related Posts -

10 Lines About Flood in Hindi

10 Lines About Mango in Hindi

10 Lines About Indian Agriculture in Hindi

10 Lines About Apple in Hindi

10 Lines About Spring Season in Hindi


No comments:

Post a Comment